Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप

पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया

Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप

उन्नाव, अमृत विचार। एसपी ऑफिस से 500 मीटर आगे पाश इलाका सिविल लाइन में बाइक सवार युवकों ने एक युवक मारपीट शुरू कर दी। हमलावर ने उसे चाकू से वार कर घायल कर दिया। तभी वहां लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी।

इस पर हमलावरों में शामिल एक युवक ने हवा में फायर झोंक दिया। लेकिन घायल युवक ने स्थानीय लोगों मदद से उसे पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया।

पुलिस हमलावर को हिरासत में लेकर उसके साथियों में विषय में पूछताछ कर रही है। फायरिंग की जानकारी पर एएसपी उत्तरी व सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच कर जांच की। घटना स्थल पर पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है।

बता दे कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन मौहारी बाग बंधुहार निवासी उद्भव उर्फ विशाल अग्निहोत्री पुत्र वंशगोपाल अग्निहोत्री शुक्रवार शाम छह बजे घर से निकल कर श्रवण स्वीट हाउस के पास खड़ा था। तीन बाइकोें पर सवार होकर आए हमलावरों से उसकी कहासुनी हुई। जिसके बाद उन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी।

उधर, निकले राहगीरों इसका वीडियो भी बना लिया। मारपीट के दौरान एक हमलावर ने चाकू से उद्धव उर्फ विशाल पर हमला कर घायल दिया। इसी बीच वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मोहल्ले के युवक से मारपीट होती देख लोगों ने हमलावरों को ललकारा इस पर अन्य साथी भाग निकले।

अपने को फंसा देख एक हमलावर ने कमर से असलहा निकाल कर हवाई फायर कर दिया, लेकिन दूसरा फायर करने से पहले घायल युवक ने लोगो की मदद से उसका असलहा छीन कर दबोच लिया। सिविल लाइन चौकी अरुण सिंह ने पकड़े गए दही थाना क्षेत्र के शिव नगर निवासी आशीष त्रिवेदी पुत्र शिव माधव को कोतवाली भेजने के साथ घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी पर कोतवाल प्रमोद मिश्रा पहुंचे और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह व सीओ सिटी सोनम सिंह ने जांच करने की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें मारपीट का वीडियो दिखाया। एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया मारपीट व फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।