Bareilly: बसपा नेत्री के घर फायरिंग, पहले कॉल पर की अश्लील बातें...विरोध करने पर आ धमका युवक
नवाबगंज, अमृत विचार: बसपा नेत्री ने एक युवक पर धमकाने और घर के बाहर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पुलिस से की है।
थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बसपा नेत्री ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2 नवंबर को दोपहर में कस्बा हाफिजगंज के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और अश्लील बातें करने लगा। विरोध करने पर उसने उन्हें धमकाया। आरोपी युवक रात में 10 बजे उनके घर बाहर आ गया। उसने साथियों के साथ वहां पर फायरिंग की और उन्हें गालियां दीं। बताते हैं कि आरोपी एक जनप्रतिनिधि के साथ रहता है।
यह भी पढ़ें- हाय रे गरीबी! बरेली में इस जगह दो वक्त की रोटी भी नहीं हो रही नसीब, न सिर पर छत
