मुरादाबाद: अखिलेश यादव  कुंदरकी की जनसभा में भरेंगे हुंकार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान के समर्थन में लोगों से मांगेंगे जीत का आशीर्वाद

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को कुंदरकी विधानसभा के उप चुनाव में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह अपनी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान के समर्थन में जनसभा कर जीत की हुंकार भरेंगे।

पार्टी कार्यालय की ओर से उनकी जनसभा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके बाद स्थानीय स्तर पर पार्टी के पदाधिकारी जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुट गए हैं। वह लखनऊ से निजी विमान से 11:50 बजे बरेली एयरपोर्ट पर आएंगे। इसके बाद 12:10 बजे वहां से प्राइवेट हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर 12:30 बजे जनसभा स्थल मुरादाबाद-कुंदरकी मार्ग पर ग्राम कनक दोयम में हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के पीछे पहुंचेंगे। जहां वह पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान के समर्थन में जनसभा करेंगे। 2:00 बजे वह जनसभा स्थल पर बने हेलीपैड से प्राइवेट हेलीकॉप्टर से बरेली एयरपोर्ट के लिए वापस चले जाएंगे। इसके बाद वहां से वह लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा का कार्यक्रम पार्टी की ओर से जारी हो गया है। उसके अनुसार सभी तैयारियां की जा रही हैं। जनसभा ऐतिहासिक होगी। इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर दूसरे समुदाय के युवक ने किया रेप, पुलिस ने भेजा जेल

संबंधित समाचार