Unnao Accident: हसनगंज में स्कॉर्पियो ने कंटेनर में पीछे से मारी टक्कर...पिता व दो पुत्रों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मटरिया गांव के पास शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक्सप्रेसवे पर खड़े कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी।

घटना में स्कॉर्पियो सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

बता दें गाजियाबाद निवासी संजय कुमार (52), उनके बेटे गौरव (33) और सौरभ (30) गाजियाबाद से स्कॉर्पियो पर सवार होकर बिहार के गया जिले जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी हसनगंज थाना क्षेत्र के मटरिया गांव के पास पहुंची और सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई।

घटना में स्कार्पियो सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और पूरी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को निकालने में यूपीडा और पुलिस को काफी समय लगा, लेकिन तत्परता से उन्हें इलाज के लिये लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल अस्पताल भेजा गया।

अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। हसनगंज कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई।

संबंधित समाचार