Bareilly: मनौना में युवक की बेरहमी से हत्या, पत्थर से कुचल दिया सिर

Bareilly: मनौना में युवक की बेरहमी से हत्या, पत्थर से कुचल दिया सिर

आंवला, अमृत विचार। आंवला थाना क्षेत्र के मनौना गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की ईंट-पत्थर और पिलर के टुकड़े से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस ने एक नामजद व अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मृतक के भाई शफीक अहमद के मुताबिक उसका छोटा भाई शरीफ अहमद (22) बीती रात्रि घर के सामने रहने वाले शौकत अली के यहां शादी की दावत में शामिल होने गया था। दावत के बाद भाई शरीफ अहमद को गांव का ही रहने वाला ताजिम अपने अन्य साथियों के साथ गांव के समीप हाजी खालिक मास्टर के बाग में ले गया। जहां ईंट-पत्थर और सीमेन्ट के पिलर से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने ताजिम समेत अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मौके से बरामद हुई नशे की सिरिंज
बताया जा रहा है कि मृतक शरीफ अहमद स्मैक का नशा करता था। घटना स्थल से शव के पास से सिरिंज, खून से सने ईंट, पत्थर व पिलर के टुकड़े बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि नशा करने के बाद हत्या को अंजाम दिया गया है। पूरे मामले में दो लोगों को हिरासत में लेने की बात भी कही जा रही है। हालांकि पुलिस अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें-  बहेड़ी की पूर्व चेयरमैन के पति समेत चार लोगों पर FIR, प्लॉट पर कब्जा करने का है मामला

ताजा समाचार

मुरादाबाद : एक साल, पांच आत्महत्या...संसद में उठा चुका है टीएमयू के छात्रों की मौत का मुद्दा
Bareilly: हत्यारोपियों को जेल भेजने के खेल में फंसे पुलिसकर्मी, चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड
राज्य स्तरीय महिला हॉकी के मुकाबले आज से, स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जाएंगे मुकाबले
गोंडा: कमिश्नर और डीआईजी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले CMO- CMS, मची अफरा-तफरी
बिजली निजीकरण के खिलाफ किसानों-मजदूरों का प्रदर्शन, सौंपा 12 सूत्रीय मांग पत्र
सनी देओल की फिल्म 'जाट' का टीजर 12,500 स्क्रीन पर प्रीमियर के लिए तैयार! दर्शकों को मिलेगा रोमांचक सरप्राइज