Video: बहराइच में ATS की बड़ी कार्रवाई: बस से उतारकर दो संदिग्ध लोगों को ले गए साथ, जानें मामला

Video: बहराइच में ATS की बड़ी कार्रवाई: बस से उतारकर दो संदिग्ध लोगों को ले गए साथ, जानें मामला

एटीएस ने एक होटल में दो घंटे पूछताछ के बाद संदिग्धों को साथ लेकर गई एटीएस

बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच में रविवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा रोडवेज बस अड्डे से परिवहन निगम की एक बस सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। तभी हाड़ा बसेहरी गांव के निकट वाहनों से एटीएस के जवान पहुंच गए और बस से दो संदिग्धों को उतारा पूछताछ की। इसके बाद एटीएस उन्हें साथ लेकर चली गई। संदिग्धों के पास बैग भी मिले हैं।

रूपईडीहा अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से रविवार सुबह 11 बजे के आसपास दिल्ली के लिए रोडवेज बस रवाना हुई। थोड़ी दूरी पर रोडवेज बस पहुंची। तभी चार इनोवा वाहन से एटीएस के जवान नेपालगंज नानपारा मार्ग पर आ पहुंचे। सभी ने बस से दो संदिग्धों को उतारा। इसके बाद हांडा बसेहरी में स्थित होटल में लेकर गए। यहां सभी ने संदिग्धों से पूछताछ की। इसके बाद दोनों को एटीएस टीम साथ लेकर चली गई। लगभग दो घंटे तक एटीएस की पूछताछ चली। 

होटल के मुख्य द्वार को बंद करवा दिया गया। किसी को अन्दर नहीं जाने दिया गया। दोनों के पास चार बैग भी थे। इस मामले में सीओ नानपारा प्रदुम्न सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस आई थी। दो लोगों को साथ लेकर गई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है संदिग्ध होटल में ही रुके थे। हालांकि यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर दूसरे समुदाय के युवक ने किया रेप, पुलिस ने भेजा जेल

 

ताजा समाचार

विश्व बैंक ने कहा-अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था में दिख रहे वृद्धि के मामूली संकेत, सुधार अब भी मुश्किल  
अखिलेश यादव का केंद्र पर प्रहार, कहा- भाजपा की योजना राजस्व बढ़ाने से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ाने की
Kanpur: सीसामऊ सीट जीतने के बाद आज शहर में आएंगे अखिलेश यादव, शादी समारोह में होंगे शामिल
मुरादाबाद : संसद में उठा चुका है टीएमयू के छात्रों की मौत का मुद्दा, इस साल 5 आत्महत्या के मामले आए सामने
Bareilly: हत्यारोपियों को जेल भेजने के खेल में फंसे पुलिसकर्मी, चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड
राज्य स्तरीय महिला हॉकी के मुकाबले आज से, स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जाएंगे मुकाबले