कानपुर में 13 को आएंगे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव...जनसभा कर जुड़गे तो जीतेंगे के नारे को बल देंगे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा के बाद शहर में 13 नवंबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आएंगे। वह दोपहर 12 बजे तक सीएसए में हेलीपैड पर उतरेंगे, इसके बाद नाला रोड दारुल मौला के सामने 12:30 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। यहां पर दोपहर दो बजे तक जनसभा को संबोधित कर सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की जीत का मंत्र देंगे। जुड़गे तो जीतेंगे के नारे को बल देंगे। 

इसके बाद वह ढ़ाई बजे सीएसए हैलीपैड पहुंचेगे। जिलाध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी व शहर की जनता के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे हैं, जिसके संबंध में तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं, उनको पुलिस प्रशासन व अन्य विभाग द्वारा जो यातनाएं दी जा रही है, वह भी अवगत कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में सड़क पर गुंडागर्दी: बीचो बीच खड़ी की कार, बंदूक दिखाकर धमकाया, जाम लगने पर हटाने को कहा तो दी धमकी

संबंधित समाचार