प्रयागराज में प्रेमी ने पेपर कटर से रेता प्रेमिका का गला, पड़ोसी पर भी किया हमला, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। प्रेमी-प्रेमिका के बीच एक साथ रहने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद युवक ने पेपर कटर से प्रेमिका का गला रेत दिया। चीख पुकार सुनकर वहां पहुंचे पड़ोसी पर भी युवक हमला कर दिया। नैनी पुलिस ने आरोपी को सोमवार भोर में गिरफ्तार कर लिया। घटना में घायल हुए दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। घटना नैनी के डभांव मोहल्ले की है। 

कौंधियारा थाना के देवरा गांव की 35 वर्षीय रेनू पांडेय शहर में साड़ी की दुकान में काम करती है। वह शादीशुदा है। काम के दौरान रेनू की पहचान राकेश पटेल (38) पुत्र सिरवत नारायण निवासी सपहा थाना घूरपुर से हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दो माह पहले राकेश ने रेनू को नैनी के डंभाव स्थित रवि पटेल के घर में किराए का कमरा दिला दिया। तभी से रेनू यहीं रहने लगी थी।

बताया जाता है कि शनिवार देर रात राकेश रेनू को उसकी दुकान से लेकर अपने साथ डभांव स्थित कमरे पर आया था। वहां रेनू और राकेश के बीच एक साथ रहने को लेकर विवाद होने लगा। पुलिस के मुताबिक रविवार भोर में राकेश ने गुस्से में रेनू का पेपर कटर से गला रेत दिया। शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले 45 वर्षीय महेश पटेल पहुंचा और बीच बचाव करने लगा। इसी दौरान उसने उस पर भी वार कर दिया। इससे वह भी लहूलुहान हो गया।

दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाका ले जाया गया। गंभीर होने पर उन्हें स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। महेश के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आरोपी राकेश की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया। सोमवार भोर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Noida News: एक साथ जली पांच चिताएं, चीत्कार सुनकर दहल उठे दिल, हर आंख हुई नम

संबंधित समाचार