लखीमपुर खीरी: परशुराम चौक से जाना जाएगा लोहिया भवन के पास का चौराहा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बोर्ड में प्रस्ताव के बाद पालिकाध्यक्ष ने निर्माण कराने की लिया संकल्प

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लोहिया भवन के पास स्थित चौराहा सोमवार से परशुराम चौक के नाम से जाना जाएगा। चौराहे पर भगवान परशुराम का फरसा स्थापित होगा। इसका निर्माण भी शुरू हो गया है। चौक निर्माण पूरा कराने का संकल्प पालिकाध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने लिया है।

प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा कई सालों से शहर में ब्राह्मण शिरोमणि भगवान परशुराम के नाम से चौराहा बनाने की मांग कर रही थी। पिछले माह में इसको लेकर पालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी दिया था। इस पर जेल रोड के आगे स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय यानि लोहिया भवन के पास के चौराहा का नामकरण परशुराम चौक कर फरसा स्थापित करने का निर्णय लिया। इसको लेकर सोमवार को पालिका प्रशासन की मौजूदगी में प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष नंद किशोर मिश्रा, महामंत्री व सभासद कुमुदेश शंकर शुक्ला आदि ने विधि विधान से पूजन कर नींव की ईंटे रखी। सभासद कुमुदेश शंकर शुकला ने बताया कि परशुराम चौक का निर्माण पालिकाध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव स्वयं अपने खर्च से करवा रही हैं। इस दौरान तमाम सभासद, महासभा पदाधिकारी व पालिका कर्मी  मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: रात के अंधेरे में ढोई जा रही दुधवा की कीमती लकड़ी

संबंधित समाचार