लखनऊ में छा रहा बिजली संकट, आज पांच लाख की आबादी को झेलनी पड़ेगी गर्मी 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बिजली के खंभें सहित केबल तार और ट्रांसफार्मर परिवर्तकों को बदलने का किया जायेगा कार्य

लखनऊ, अमृत विचार: गोमतीनगर, आईटीआई और हरिहरपुर सहित कई क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली के खंभे, केबिल तार और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इससे पांच लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा।

गोमतीनगर के विपिनखंड 3,4,5,6 में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक और विशाल खंड- 3,4,5 सहित उमा शंकर सिंह विधायक के यहां 2 से 4 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। हरिहरपुर के सहदेव कॉम्प्लेक्स के आसपास सुबह 10 से शाम 5 बजे तक, मुन्ना होटल के पास प्रेम जनरल स्टोर की गली, मेंहदी टोला में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी। पुरनिया उपकेंद्र के बनारसी टोला, सेक्टर-ई और गोयल उपकेंद्र के सेक्टर ओ, एन व एम की सप्लाई सुबह 11 से 2 बजे तक बाधित रहेगी। फैजुल्लागंज फीडर के मिल्लत नगर सहित आसपास सुबह 10 से शाम 4 बजे तक, इंजीनियरिंग कॉलेज के कोल्ड स्टोरेज फीडर के कारण शंकरपुर, शंकरपुर गांव, सीतापुर रोड और मडियांव में सुबह 11 से 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। विकासनगर के रिंग रोड कमला नेहरू नगर,मयूर विहार, मुखर्जी मार्ग के पास दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

कई क्षेत्रों में 3 घंटे से अधिक रही बिजली गुल

बिजली विभाग के तमाम दावों के बाद भी क्षेत्रों में बिजली कटौती बदस्तूर जारी है। सोमवार को अमीनाबाद, निशातगंज, सरोजनीनगर सहित राजधानी के कई इलाकों में 3 घंटे से अधिक सप्लाई गुल रही। इससे नाराज व्यापारियों ने अधिकारियों पर समस्या के समाधान न करने का आरोप लगाते हुए आए दिन बिजली की आवाजाही और बिजली कटौती से व्यापार प्रभावित होने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तमाम शिकायतों और पत्रों को देने के बाद भी अधिकारी जानबूझकर मार्केट की बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई पहल नही कर रहे हैं। 

अमीनाबाद के कई इलाकों में ट्रांसफार्मर में आई खराबी, जम्फर के जलने सहित कई समस्याओं के कारण गुइन रोड,नजीराबाद, गड़बडझाला, मेडिसिन मार्केट समेत आसपास के क्षेत्र मे 3 घंटे से अधिक सप्लाई बाधित रही। वहीं निशातगंज के गली नंबर-3,5 6, में तकनीकी खामी के कारण करीब डेढ़ घंटे तक बिजली गुल रही। इसके साथ ही सरोजनीनगर के बिजनौर, सरवननगर, सैनिक विहार,नटकुर सहित कई गांवों में बिजली कटौती थमने का नाम नही ले रही है। ट्रांसफार्मर और तारों में हुए शार्ट सर्किट के कारण इन क्षेत्रों में 4 घंटे से अधिक सप्लाई बाधित रही। इसके साथ ही महानगर, तेलीबाग, मोहनलालगंज, अलीगंज, चौक, सहादतगंज, मौलवीगंज,डालीगंज, जानकीपुरम, चिनहट, गोमतीनगर विस्तार, राजाजीपुरम ओल्ड और न्यू के कई इलाकों में 2 घंटे तक सप्लाई गुल रही।

यह भी पढ़ेः शिक्षकों की मांगे धरी की धरी, पुरानी पेंशन के लिए करेंगे 2 से जेल भरो आंदोलन

संबंधित समाचार