खटीमा: टक्कर के बाद किशोर ने बिना टायर के रिम पर भगाई कार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। बीती रात्रि किशोर कार चालक ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे उसकी कार के आगे का दायां  टायर फटकर निकल गया। बावजूद इसके चालक कार को रिम पर ही भगाता टनकपुर रोड तक ले गया। वहीं सड़क पर अफरा तफरी मच गई और लोगों ने कार को घेर लिया। रात का समय और कम ट्रैफिक के कारण एक बड़ा हादसा होने से तल गया। कार में बैठे दो किशोर नशे में धुत थे।
 
बाजार चौकी में तैनात कॉस्टेबल शहनवाज अंसारी ने बताया कि वह रात को ग्यारह बजे मुख्य चौक पर ड्यूटी पर था। इसी दौरान एक कार चालक बगैर टायर के रिम पर ही कार दौड़ाता हुआ ला रहा है। रिम की रगड़ से सड़क पर चिंगारी निकल रही है। जब उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने कार नहीं रोकी।
 
उन्होंने बाइक से ही कार का पीछा किया तो कार कृष्णा टाकीज के पास रुक गई। इस दौरान कार को लोगों ने घेर लिया। जब उन्होंने कार के अंदर देखा तो दो नाबालिग नशे की हालत में थे और दोनों ही बिगराबाग के निवासी हैं। लोगों ने दोनों किशोरों को कोतवाली लाया गया। जहां उनके पारी भी पहुंच गए और दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।
 
एसएसआई विनोद जोशी ने इसकी पुष्ट करते हुए बताया कि मंगलवार को इस मामले में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया। जिसके चलते इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन रात के समय नशे की हालत में इस तरह सड़क पर दौड़ रही कार से अफरा तफरी का माहौल रहा।
 

संबंधित समाचार