रामनगर: खुलने से पहले ही 25 दिसंबर तक पैक हो गया ढिकाला 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए सुबह छह बजे खोल दिया जाएगा। ढिकाला जोन में खुलने से पहले ही 25 दिसंबर तक के लिए रात्रि विश्राम की बुकिंग पैक हो चुकी हैं। 

पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि ढिकाला खोले जाने को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 15 नवंबर की सुबह छह बजे से इसको खोल दिया जाएगा। बता दें की हर साल बारिश शुरू होने से पूर्व 15 जून को इस पर्यटन जोन को पर्यटकों के लिए सुरक्षा के चलते बंद कर दिया जाता है।

अब कार्बेट के सभी जोन में पर्यटकों ने डे विजिट और नाइट स्टे के लिए बुकिंग करवाई है। पर्यटक अब ढिकाला जोन का मुख्य आकर्षण ढिकाला, सर्पदुली, गैरल, सुल्तान के साथ ही बिजरानी, झिरना, गर्जिया, सोना नदी, दुर्गा देवी, पाखरो और मुंडिया पानी का लुत्फ उठा सकेंगे। पिछले साल पूरे सीटीआर में साल 2023-24 में 15 जून 2024 तक पर्यटकों की आवाजाही की बात करें तो 4 लाख 36 हजार 600 पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी का लुत्फ उठाया। जिससे कॉर्बेट प्रशासन को 26 करोड़ 29 लाख 45 हजार रुपए का राजस्व मिला था। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: जहां कैद था डाकू सुल्ताना, अब वहां बसेंगे कारागार कर्मी