लखीमपुर खीरी: मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों और शिक्षको ने बढ़ाया जिले का मान 

Amrit Vichar Network
Published By Prashant Pandey
On

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के लिए चयनित

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के तीन छात्रों और दो शिक्षकों ने जिले का नाम रोशन किया है। इनके मॉडल राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए हैं। 
लखनऊ के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का समापन बुधवार को हो गया। प्रदर्शनी में जिले के 27 छात्र और 6  शिक्षकों ने  प्रतिभाग किया था। विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के तीन छात्र और दो शिक्षकों के मॉडल चयनित हुए। इसको लेकर जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के लोगों में खुशी है। 

मंडलीय प्रदर्शनी में चयनित विजेता 
. जूनियर संवर्ग स्थिर- आपदा प्रबंधन- मेहर बानो- कस्तूरबा बांधी आवासीय स्कूल कुंभी
. जूनियर संवर्ग क्रियाकारी- भोजन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता- रमन बाजपेयी- पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज
. सीनियर संवर्ग क्रियाकारी- प्राकृतिक खेती- लक्ष्मी वर्मा- सरजू सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलरायां

टीएलएम
गणितीय मॉडलिंग एवं कंप्यूटेशन सोच- आशीष यादव- राजकीय हाईस्कूल, लाखुन 
कचरा प्रबंधन- प्रणीत अग्निहोत्री- पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज 

छात्र सहित सभी उत्साहित 
लखनऊ मंडल के मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा. दिनेश कुमार जायसवाल ने बताया कि तीन दिवसीय मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग से 14 व सीनियर वर्ग और  शिक्षक संवर्ग से सात- सात मॉडल राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए है। इसमें जूनियर वर्ग से दो, सीनियर वर्ग से एक  एवं शिक्षक वर्ग से दो मॉडल भी शामिल हैं। 

संबंधित समाचार