बाराबंकी: कल्याणी नदी घाट पर पीपापुल के लिये ग्रामीणों का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील रामसनेहीघाट के ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत बाजपुर गांव के पास कल्याणी नदी घाट पर पीपापुल की मांग को लेकर पारा हाजी गांव के ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार मांग उठाने के बावजूद आज तक पुल का निर्माण नहीं हुआ। जिससे उनकी समस्या लगातार बढ़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस घाट पर पुल बनने से न केवल उन्हें तहसील रामसनेहीघाट और बाराबंकी जाने में आसानी होगी, बल्कि यात्रा की दूरी भी कम हो जाएगी। जब तक मांग पूरी नहीं होती, वह धरना जारी रखेंगे।

पारा हाजी गांव के लोगों का कहना है कि इस पीपापुल की मांग के चलते उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का बहिष्कार भी किया था। इसके बाद भी प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद पीपापुल बना दिया जाएगा। लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद आज तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। रामसनेही घाट एसडीएम रामआसरे वर्मा ने बताया कि शासन को ग्रामीणों की मांग लिखकर भेज दी गई है। अभी तक स्वीकृति नहीं प्राप्त हुई है। जब स्वीकृति हो जाएगी, तो पीपे के पुल का निर्माण कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: इस वजह से लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, दर्जनों एंबुलेंस घंटों फंसी

संबंधित समाचार