Raebareli News : काेर्ट में पेशी पर आए बंदी पर चाकू से हमला, Court में मची भगदड़

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अचानक हुए हमले से कोर्ट में भगदड़, घायल ने पत्नी समेत ससुराली जनों पर लगाया आरोप

रायबरेली, अमृत विचार। सिविल कोर्ट में पेशी के आए बंदी पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुए कैदी पर हमले से कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। वकीलों ने कुछ लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल ने मामले में पत्नी समेत ससुरालीजनों पर आरोप लगाया है। वहीं उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसे भर्ती कराया गया है।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सेशन कोर्ट के फैमिली कोर्ट के बाहर का है, जहां राज सिंह निवासी बरारा बुजुर्ग थाना गदागंज व उसकी पत्नी निहारिका सिंह के बीच विवाद के चलते फैमिली कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। गुरुवार को राज सिंह तारीख पर फैमिली कोर्ट आया था। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी निहारिका सिंह, ससुर अजीत सिंह, आशुतोष सिंह व आधा दर्जन ससुरालियों ने कोर्ट के बाहर बरामदे में धारदार हथियार से हमला कर दिया। एक के बाद एक हुए हमलों में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और दर्द से तड़पने लगा। इसके बाद लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

घायल को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वकीलों ने हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। डॉ. दीपेंद्र सिंह ईएमओ जिला अस्पताल रायबरेली ने बताया कि कोर्ट परिसर से एक व्यक्ति को लाया गया था जिसके सिर पर कुछ चोटें थीं और उसका उपचार किया जा रहा है। सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया पति-पत्नी के बीच हुए एक मामले को लेकर फैमिली कोर्ट में सुनवाई थी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस मामले में किसी भी तरह के धारदार हथियार से हमले की पुष्टि नहीं हुई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Barabanki News : बैंक से धोखाधड़ी करने वाले सात किसानों पर मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार