Over speeding : बेकाबू ट्रक ने अधेड़ को रौंदा, परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, उन्नाव। मौरावां - बछरावां मार्ग पर बेकाबू हुए  ट्रक ने साइकिल सवार  अधेड़ को रौंद दिया।  उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे को जानकारी पर ग्रामीणों ने परिजनों साथ  जाम लगा दिए। एसडीएम व सीओ कई थाने का फोर्स लेकर पहुंचे और किसी तरह नाराज लोगों समझा कर शव  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बता दें मौरावां थानाक्षेत्र के हिलौली के मोहल्ला केशी निवासी कृष्ण चंद्र पांडेय (56) गुरुवार धान बेचने का सौदा करके करके लौट रहे थे। तभी  घर से करीब  500 मीटर पहले  गांव के बाहर मौरावां - बछरावां मार्ग पर  बेकाबू ट्रक ने उनकी साइकिल में पीछे से टक्कर दी। हादसे में  वह उछल कर सड़क पर गिर गए और ट्रक चालक उन्हें कुचलते हुए काफी दूर तक घसीटता ले गया।  मौजूद लोगों ने पीछा कर चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया और उसकी धुनाई शुरू कर दी। वहां मौजूद पीआरवी सिपाहियों ने उसे भीड़ से बचा कर थाने पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते परिजन व ग्रामीणों की भीड़ एकत्र  हो गई। देखते - देखते कई सैकड़ा लोग सड़क पर एकत्र हो गए और जाम लगा दिया।

मौरावां एसओ ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित भीड़ के आगे उनकी एक नहीं चली। पुरवा एसडीएम उदित नारायण सेंगर, सीओ बीघापुर  ऋषिकांत शुक्ला पुरवा , असोहा व सोहरामऊ थाने की फोर्स के साथ पहुंचे और चालक पर कड़ी  कार्रवाई  का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। जिसके बाद आक्रोशित लोग सड़क से हटे। पुलिस ने यातायात सुचारू करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पति की मौत से पत्नी मिथिलेश बेटा  देवेंद्र  (26) व बेटी बिट्टो (17) सहित अन्य परिजन बेहाल है। एसओ चंद्रकांत सिंह ने बताया चालक को वाहन सहित पकड़ लिया गया है। शव  पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 : संगमनगरी में 12 दिसंबर को आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

संबंधित समाचार