Barabanki News : सिपाही का ग्राम विकास अधिकारी पद पर चयन 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : मुरादाबाद जनपद के रहने वाला सिपाही का ग्राम विकास अधिकारी पद पर चयन हो गया। शुक्रवार को थाना परिसर पर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सहयोगी पुलिसकर्मियों ने फूलमाला पहनाकर थाने से उनकी रवानगी की।

इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद जनपद के रहने वाले रविकांत का वर्ष 2019 में सिपाही पद पर चयन हुआ था। मगर वह मेहनत व लगन से पढ़ाई के साथ ड्यूटी भी करता था। जिससे जून 2023 में हुई यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में शामिल हुआ। परिणाम घोषित होने पर उसका चयन हो गया। उसके सहयोगियों व परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

शुक्रवार को उसे कोठी थाना परिसर में फूलमाला पहनाकर मुंह मीठा कराकर विदाई दी गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि मेहनत व लागन से काम करने वालों के लिए कोई कार्य कठिन नहीं होता। जिसका उदाहरण के थाने पर तैनात सिपाही रविकांत हैं। जिन्होंने पुलिस के बाद ग्राम्य विकास में दूसरी सरकारी नौकरी हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ बजरंग दल के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई प्राथमिकी रद्द

संबंधित समाचार