बहराइच: निरीक्षण के बाद 550 बेड के अस्पताल को मिला है एनओसी, सभी विभाग में स्थापित है आग बुझाने के उपकरण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिला मुख्यालय स्थित महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में आग बुझाने के सभी उपकरण मौजूद हैं। इसके अलावा आग लगने पर त्वरित कार्रवाई के लिए ऑटोमैटिक अग्नि सुरक्षा यंत्र के उच्चीकरण का कार्य चल रहा है। झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई है।

 ऐसे में जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में ऐसी कोई घटना हो तो कैसे त्वरित अंकुश लगे या इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन के पास उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली गई। मेडिकल कॉलेज के सहायक आचार्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर अरविंद शुक्ला ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय 550 बेड का संचालित है।

जिला अस्पताल में संचालित एसएनसीयू, बाल रोग विभाग और नई बिल्डिंग में अग्नि एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है।चिकित्सालय के पुराने और नए भवन में पर्याप्त मात्रा में आग से बचाव के उपकरण मौजूद हैं।अन्य स्थानों पर CO2 एवं ABC सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में स्थापित है। वर्ष में दो बार मॉकड्रिल मेडिकल कॉलेज के साथ जिला चिकित्सालय में होता है।

उच्चीकरण का भी चल रहा कार्य

मेडिकल कॉलेज में अभी ऐसी कोई घटना नहीं हुई है इसके बाद में भी आज से बचाव के सभी संसाधन उपलब्ध हैं। ऑटोमैटिक अग्नि सुरक्षा यंत्र के उच्चीकरण का कार्य भी चल रहा है। यह आग लगने पर तुरंत काबू पाने में सफलता मिलेगी।
डॉक्टर संजय खत्री प्राचार्य

यह भी पढ़ें:- मौत की आग: झांसी में 10 शिशुओं की जान जाने के बाद लखनऊ में अफरा-तफरी, 75 से ज्यादा अस्पतालों के लाइसेंस रद्द करने की नोटिस

 

संबंधित समाचार