बदायूं: राजकीय ठेकेदार से मांगी कमीशन, सभासद समेत आठ पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

राजकीय ठेकेदार ने लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने शुरू की जांच

बदायूं, अमृत विचार। नाला निर्माण के दौरान क्षेत्र के सभासद ने राजकीय ठेकेदार से गाली-गलौज करते हुए धमकाया। उसके क्षेत्र में काम करने के एवज में कमीशन मांगी। मना करने पर सभासद ने अपने साथियों को बुला लिया और मारपीट पर आमादा हो गए। राजकीय ठेकेदार की तहरीर पर सभासद समेत आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की ट्यूबवैल कॉलोनी निवासी अवनीश कुमार गुप्ता राजकीय ठेकेदार हैं। वह उझानी नगर पालिका परिषद के वार्ड 7 में गणेश कोल्ड स्टोर के पास नाला निर्माण करा रहे हैं। 10 नवंबर दोपहर लगभग तीन बजे सभासद नफीस अहमद उर्फ रिंकू निर्माण स्थल पर पहुंचे। आरोप है कि सभासद ने ठेकेदार से गाली-गलौज की। धक्का देकर काम बंद करने की धमकी दी। कहा कि उनके वार्ड में काम करना है तो उन्हें कमीशन देना होगा। सभासद झगड़ा करने लगा। नाला निर्माण का काम कर रहे श्रमिकों ने ठेकेदार को बचाया। सभासद ने फोन करके अन्य सभासद किशन यादव, रक्षपाल यादव, अवनीश शर्मा, आकाश शर्मा, नफीस अहमद उर्फ जिन्ना व अन्य तीन लोगों को बुला लिया। वह लोग ठेकेदार से मारपीट पर आमादा हो गए। श्रमिकों से भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। ठेकेदार ने काम बंद कराया और वहां से भाग गए। श्रमिक भी डर की वजह से भाग गए। ठेकेदार की तहरीर पर उझानी कोतवाली में सभासद समेत अन्य आरोपियों पर एससीएसटी एक्ट, धारदार हथियार का प्रयोग करने, जबरन वसूली करने, सरकारी कर्मचारी को चोट पहुंचाने, लोकसेवक को कर्तव्य से रोकने, अपमानित करने, इच्छा के विरुद्ध काम करने को मजबूर करने आदि में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : कुटी मशीन के बाद पास के इंजन से टकराकर छात्र की मौत

संबंधित समाचार