झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा : जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम, इन अधिकारियों को किया शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुये हादसे में 10 नवजात की मौत हो गई है। जिसमें से कई शिशुओं की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में डॉक्टर को भी शामिल किया गया है। जो जांच कर शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि हादसे में सरकार ने मृतक शिशुओं के माता और पिता को पांच-पांच लाख रुपये वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।

यूपी सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक हादसे की जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम का नेतृत्व चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक करेंगी। साथ ही टीम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के निदेशक, अपर निदेशक विद्युत और अग्निशमन विभाग के अधिकारी को शामिल किया गया है।

यह विशेष जांच टीम आग लगने का प्राथमिक कारण , लापरवाही और दोष की पहचान के साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटना न घटित हो इसकी भी जानकारी देंगे। यह विशेष कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट सात दिनों के भीतर शासन को सौंपेगी।

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy : पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरे का कार्यक्रम जारी, पीओके में नहीं होगा टूर...देखें पूरा शेड्यूल

संबंधित समाचार