UP Athletics Association: आगरा के नरेंद्र कुमार बने यूपी एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी सचिव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के एक्जीक्यूटिव सदस्यों की बैठक शनिवार को ऑनलाइन हुई। इस बैठक में संघ के सचिव डॉ. देवेश दुबे पर वित्तीय अनियमितता के साथ प्रतियोगिताओं के आयोजन में तकनीकी खामियों के आरोप लगे। बैठक में मौजूद एक्जीक्यूटिव कमेटी के सभी सदस्यों ने इस मामले में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की जाये। साथ ही जांच रिपोर्ट संघ के समक्ष प्रस्तुत की जाये।

साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक डॉ. देवेश दुबे सचिव का कार्य नहीं देखेंगे। उनकी जगह पर यह जिम्मेदारी संघ के वरिष्ठ संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार को सौंपी गई है। प्रदेश में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के आयोजन सुचारू रूप से चलते रहे और खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिये नरेंद्र कुमार को संघ का कार्यकारी सचिव बनाया गया है।

यह कमेट करेगी जांच

एक्जीक्यूटिव कमेटी के अनुसार जांच कमेटी में उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, डॉ. अशोक गुप्ता, शिवानंद नायक, नरेंद्र कुमार को शामिल किया गया है।

इन पर लगा प्रतिबंध

एक्जीक्यूटिव कमेटी ने गाजियाबाद संघ के सचिव एलआर चौधरी और मुज्जफर नगर के सचिव संजीव कुमार बालियान को भी किसी भी राष्ट्रीय, प्रदेशीय स्तर की प्रतियोगिताओं में एक वर्ष तक तकनीकी सेवाएं देने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। एक अन्य निर्णय में संघ के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला के अनुसार डॉ. देवेश दुबे के द्वारा किसी भी प्रकाश की विशेष बैठक आमंत्रित की जाती है तो वह पूरी तरह अवैध होगी।

यह बैठक पूरी तरह से अनुचित: देवेश दुबे

उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. देवेश दुबे ने कहा कि एक्जीक्यूटिव की यह बैठक पूरी तरह से अनुचित है। इस तरह का फैसला लेने का अधिकार किसी को नहीं है। जांच किये बिना सचिव की शक्तियों को खत्म नहीं किया जा सकता है। इस मामले को लेकर जल्द ही आगे कदम बढ़ाया जायेगा।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बहू ने मौसेरे देवर के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार