Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हवाई पट्टी से दो बार भरी उड़ान, फोटो खींचने की इजाजत नहीं

कानपुर देहात, अमृत विचार। रविवार को मरहमताबाद हवाई पट्टी कौतूहल का केंद्र बन गई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पायलट बेटे योगेश मौर्य दो एयरक्रॉफ्ट के साथ हवाई पट्टी पर उतरे। कुछ लोगों से मुलाकात की। दो बार उड़ान भरी। आसपास ही चक्कर लगाया और फिर वापस चले गए। इस दौरान लोगों को दूर रखा गया। फोटो खींचने की भी मनाही रही।

रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य ने दो एयरक्राफ्ट के साथ मरहमताबाद हवाई पट्टी पर लैंडिंग की। काफी दिनों बाद यहां एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग देख आसपास के लोगों में कौतूहल पैदा हो गई।

लोगों ने हवाई पट्टी के पास पहुंचने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूर ही रोक दिया गया। हवाई पट्टी पर लैंडिंग के बाद पहले से वहां मौजूद तहसील और ब्लॉक के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कुछ लोगों को बैठाकर एयरक्राफ्ट ने दो बार उड़ान भरी। ऊपर से मुआयना किया गया। 

इस दौरान मीडिया को पूरी तरह दूर रखा गया। फोटो तक खींचने की मनाही रही। एयरक्राफ्ट उतरने से ग्रामीणों में हलचल मची रही। काफी संख्या में ग्रामीण दूर खड़े निहारते रहे।

इस दौरान नायब तहसीलदार अनिरुद्ध कुमार, खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी, कोतवाल हरमीत सिंह, लेखपाल और पंचायत सचिव मौजूद रहे।

मौके पर मौजूद रहे अधिकारियों ने दौरे के बारे में कोई जानकारी देने से साफ मना किया। सिर्फ इतना ही कहा कि अधिकारियों के आदेश पर हवाई पट्टी पर गए थे, जहां रविवार को दो एयरक्राफ्ट की लैंडिग हुई है।

जिलाधिकारी से मांगी गई थी लैंडिंग की अनुमति

गर्ग एविटेशन लिमिटेड सिविल एयरोड्रोम कानपुर के चीफ फ्लाइट इंस्ट्रक्टर कैप्टन ऋषभ गर्ग ने 15 नवंबर को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दो एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। इसके लिए 17 नवंबर को दोपहर 1:15 बजे से 2:35 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। बताया गया था कि एक एयरक्रॉफ्ट में पायलट आर गर्ग रहेंगे, जबकि दूसरे में योगेश मौर्य पायलट होंगे। जिलाधिकारी ने एडीएम और मैथा एसडीएम को अनुमति देने के लिए अधिकृत किया था।

अखिलेश यादव ने उठाया था हवाई पट्टी का मुद्दा

समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार में मैथा तहसील क्षेत्र के मरहमताबादा में हवाई पट्टी के लिए करीब 3.12 अरब रुपये मंजूर हुए थे। वर्ष 2018 में उड्डयन विभाग की ओर से हवाई पट्टी का निर्माण कराया गया था। इसके बाद जहाज की लैंडिंग कराकर पररीक्षण किया गया था। हालांकि हवाई पट्टी अभी तक पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाई है। लोकसभा चुनाव के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा के दिग्गज नेताओं ने हवाई पट्टी पर उतरकर भाजपा सरकार पर हमला बोला था। हवाई पट्टी की बाउंड्री टूटी पड़ी है और हवाई पट्टी धूल चाट रही है।  

संबंधित समाचार