मुंबई से पहुंची प्रेमिका ने हंगामा कर रुकवाई रेलवे अफसर की शादी... जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। रेलवे अधिकारी की शादी के दिन मुंबई में रहने वाली प्रेमिका उसके घर पहुंच गई। शादी का विरोध करते हुए जमकर हंगामा करते हुए बारात नहीं उठने दी। रेलवे अफसर की बारात शहीद पथ किनारे एक गेस्ट हाउस जानी थी। जानकारी पर लड़की पक्ष के लोग मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे। घंटों पंचायत चली। पुलिस में मामला पहुंचने पर शादी रुक गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेलवे के एक सेवानिवृत्त अफसर की बेटी का विवाह मोहनलालगंज इलाके में रहने वाले रेलवे के क्लास वन अधिकारी से तय हुआ था। शनिवार को तिलक समारोह धूम धाम से मनाया गया। रविवार को बारात शहीद पथ किनारे एक गेस्ट हाउस में पहुंचनी थी। तय समय पर बारात नहीं पहुंची तो लड़की पक्ष के लोगों ने जानकारी तो उनके होश उड़ गए। पता चला कि दूल्हे की प्रेमिका मुंबई से उसके घर पहुंची और उसने हंगामा किया।

यह भी पढ़ें:-सच्चाई सामने आ रही... प्रधानमंत्री मोदी ने की गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ

संबंधित समाचार