अमरोहा : भैंसे पर बैठकर रील बनते हुए वीडियो वायरल, पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सीएचसी में रील बनाने पर दिल्ली का यूट्यूबर हिरासत में

अमरोहा, अमृत विचार। अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के अमरोहा सीएचसी में भैंसे पर बैठकर रील बनाने पर पुलिस ने दिल्ली के यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया। वह भैंसे के साथ सरकारी अस्पताल में रील बना रहा था। पुलिस ने उससे पूछताछ की है और शांति भंग में उसका चालान कर दिया।

यह मामला रविवार रात शहर के सीएचसी का है। दिल्ली निवासी यूट्यूबर रिहान शहर में अपनी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में आया था। वह भैंसे पर बैठकर रील बनाता है। यहीं काम वह अमरोहा में भी करने लगा। रविवार रात भी वह भैंसे पर बैठकर शहर की सड़कों पर धूमने निकल पड़ा। उसने चादर डालकर भैंसे को सजाया और फिर उस पर सवार होते समय हेलमेट भी लगाया। टहलते हुए यूट्यूबर के सीएचसी पहुंचते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सीएचसी में मरीज भी थे। मौके पर मौजूद लोग यूट्यूबर का अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। पीछे दौड़ रहे बच्चों के शोर मचाने से सीएचसी में अफरातफरी मच गई। हंगामा होने की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया। कई घंटे तक उसे हवालात में रखा। बाद में माफी मांगने पर उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि यूट्यूबर रिहान शहर की सड़कों पर रील बना रहा था। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई, उसका शांतिभंग में चालान किया गया है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : कार ने बाइक सवार तीन छात्रों को रौंदा, एक की मौत...2 घायल

संबंधित समाचार