कासगंज: दर्दनाक...बाइक टकराने के बाद युवक के सीने में घुसा रेलवे का पोल, मौत

बुआ के घर से दावत खाकर युवक लौट रहा था गांव

कासगंज: दर्दनाक...बाइक टकराने के बाद युवक के सीने में घुसा रेलवे का पोल, मौत

सोरों जी, अमृत विचार। तुमरिया गांव से दावत खाकर लौट रहे युवक की तेज रफ्तार बाइक रेलवे के पोल से टकरा गई। युवक के सीने में पोल अंदर घुस गया। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनो ने बिना विधिक कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

ठठेरपुर गांव निवासी हरीशंकर मौर्य का 27 वर्षीय पुत्र शेखर अपनी बुआ के गांव तुमरिया में सोमवार की रात को दावत खाने गया हुआ था। वह दावत खाकर बाइक से वापस लौट रहा था, तभी कछला गेट सोरों फाटक के पास उनकी बाइक रेलवे के पोल से टकरा गई। पोल युवक के सीने में घुस गया। जानकारी पर पहुंचे परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन शेखर के शव को लेकर घर पहुंचे। जहां परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि पोल से बाइक टकराने से शेखर नाम के युवक की मौत हो गई। परिजनों ने विधिक कार्रवाई कराने इंकार कर दिया है। उन्होंने युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: शादी समारोह में गया था युवक, अब शव मिलने से हड़कंप

ताजा समाचार

Kanpur: फैक्ट्रियों से हटीं एसजीएसटी टीमें, अब कंट्रोल रूम से की जाएगी निगरानी, फैक्ट्रियों में लगाए गए कैमरे
मुरादाबाद : सोनकपुर स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच जमकर चले लात-घूसे और लाठी-डंडे, मची अफरा तफरी
Kanpur में मेट्रो कॉरिडोर: बारादेवी से नौबस्ता तक सभी स्टेशनों की छत हुई तैयार
Mahakumbh 2025: महाप्रसाद रसोई में पहुंच खास से आम हुई अदाणी परिवार की सास-बहू, रसोई में महिलाओं संग संग कर रही काम
अमेरिकी-मेक्सिको सीमा की सुरक्षा में मदद के लिए 1,500 सैनिक भेजेगा पेंटागन 
ED Raid: टोरेस पोंजी मामले में ईडी ने मुंबई, राजस्थान और जयपुर में 10-12 स्थानों पर की छापेमारी