Prayagraj News : मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों का किया निरीक्षण 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार: महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से एयरपोर्ट रोड, पीपल गांव झलवा एवं ट्रिपल आईटी के आसपास कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण मंगलवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने सिविल एयरपोर्ट से कालिंदीपुरम तिराहा के बीच बनाए जा रहे चौराहे की रोटरी के कार्यों का निरीक्षण किया तथा उसके  सौंदर्यीकरण संबंधित जानकारी ली। उन्होंने सभी शेष कार्यों के माइक्रो प्लान के बारे में समझते हुए सभी कार्यों को ससमय पूरा कराने के निर्देश दिया।

पीपल गांव झलवा के पास कराए जा रहे नाली निर्माण एवं सड़क चौड़करण के कार्यों को भी देखा। निरीक्षण के दौरान नाली निर्माण के अलाइनमेंट और कुछ अन्य कार्यों में कमी पाई गई जिस पर मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को उसे शीघ्र ठीक कराते हुए उनके समक्ष आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। इसी क्रम में उन्होंने ट्रिपल आईट चौराहे के पास बनाए जा रहे फुटपाथ एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्मित सड़क के एक हिस्से को कटवा कर उसकी गुणवत्ता की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश थर्ड पार्टी एजेंसी को दिए गए। उन्होंने सभी कार्यों में लेबर बढ़ाते हुए उन्हें और तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज: रानी लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी के जीवन संघर्षों से सीख लेना चाहिए- सुनीता

संबंधित समाचार