गोंडा: यातायात नियमों का पालन करने से ही हादसों पर लगेगी लगाम- एसपी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

छात्राओं ने जागरुकता रैली निकालकर वाहन चालकों को किया जागरूक

गोंडा, अमृत विचार: सड़क सुरक्षा को लेकर चल रहे यातायात माह में बुधवार को छात्राओं ने रैली निकाली और वाहन चालकों को तथा राहगीरों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। गुरुनानक चौराहे से निकाली गयी इस जागरुकता रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। 

यातायात जागरूकता रैली में राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राएं सम्मिलित हुई। यातायात बूथ गुरूनानक चौक से शुरू होकर यह रैली जिला अस्पताल से होते हुए थाना कोतवाली नगर में समाप्त हुई। रैली में शामिल छात्राओं ने आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।

WhatsApp Image 2024-11-20 at 15.02.52_31a8b24c

एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने रैली के दौरान आम जनमानस व वाहन चालको को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने और कराने का संदेश दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर  मनोज कुमार पाठक, यातायात प्रभारी जगदम्बा गुप्ता, राजकीय बालिका इंटर कालेज के शिक्षक व पुलिस के जवान मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024-11-20 at 15.02.52_b21bf553

वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान 
- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, इयरफोन का प्रयोग न करे।
- नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।
- दो पहिया वाहन चालक व पीछे बैठी सवारी हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। 
- चार पहिया वाहनों का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करे।
- गाडियों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं
- गाडियों में निर्धारित क्षमता से अधिक गति से वाहन न चलाएं।
- दायें बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें।
- वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।
- वाहनों पर आगे व पीछे दोनो साइड निर्धारित रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चले।
- एम्बुलेंस एवं फायर वाहनों को जाने हेतु रास्ता पहले प्रदान करे।
- नशे /मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन न चलाये।
- वाहन चलाते समय सड़क पर स्टंट न करे।
- सड़क पर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करे तथा 112 को सूचित करे।

ये भी पढ़ें- Gonda accident: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर

संबंधित समाचार