लखीमपुर खीरी : फुटबॉल मैच का चौथा दिन: बहराइच स्पोर्टिंग एवं मैक्स स्पोर्टिंग क्लब लखनऊ बना विजेता

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सिंगाही/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन दो मैच खेले गये। इनमें बहराइच स्पोर्टिंग एवं मैक्स स्पोर्टिंग क्लब लखनऊ विजेता बना।

महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन के खेल का शुभारंभ सभासद राहुल गुप्ता ने किक मारकर आगाज किया। पहला मैच गौतम बुद्ध स्पोर्टिंग क्लब और बहराइच स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। दोनों टीमो के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। बहराइच स्पोर्टिंग क्लब ने 1-3 से जीत हासिल की। दूसरा मैच मैक्स स्पोर्टिंग क्लब लखनऊ और हसन स्पोर्टिंग क्लब नानपारा के बीच खेला गया। इसमें मैक्स स्पोर्टिंग क्लब लखनऊ ने 1-0 से जीत दर्ज की। थानाध्यक्ष अजीत कुमार, राणा प्रताप जंग, सुधीर कपूर, सुरेंद्र लोधी, मदन गोपाल वर्मा  दीपक सक्सेना, आफाक हुसैन, सूरज कनौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : बाइक सवारों का असलहा लहराते वीडियो वारयल

संबंधित समाचार