Bahraich News : होटल से मुक्त कराए गए छह बाल श्रमिक, स्वास्थ्य जांच के बाद परिवार को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार। श्रावस्ती बहराइच मार्ग पर स्थित होटलों पर काम करने वाले छह बाल श्रमिकों को बुधवार को श्रम अधिकारी ने छुड़वाया। इसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घर के लोगों को सौंप दिया गया।

बहराइच के श्रावस्ती मार्ग पर रत्नापुर में काफी संख्या में बाटी चोखा की दुकान का संचालन होता है। यहां पर बच्चों से काम लिया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर बुधवार को श्रम अधिकारी सूरज तिवारी, दरगाह पुलिस और एसकेयू टीम ने जांच की। जांच के दौरान होटल पर काम करने वाले छह बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कराया गया। रेस्क्यू टीम ने बच्चों को होटल से मुक्त कराया।

इसके बाद सभी को जिला अस्पताल में लेकर आई। यहां पर उनका स्वास्थ्य जांच हुआ। फिर सभी बच्चों को उनके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया। श्रम अधिकारी ने बताया कि अगर होटल या किसी अन्य प्रतिष्ठान पर बच्चे काम करते पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Samagra 2024 Summit : ऐसी दुनियां बनाएं जहां वंचित बच्चे भी देख सकें सपने, Governor का बाल संरक्षण एवं बाल विकास के मुद्दे पर सुझाव

संबंधित समाचार