अमरोहा : फंदे से लटका मिला महिला का शव, हत्या का आरोप
हसनपुर/अमरोहा, अमृत विचार। महिला ने ससुराल में फंदे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली। मायके वाले हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना गजरौला क्षेत्र के गांव ख्यालीपुर निवासी अमर सिंह ने अपनी पुत्री जोगेंद्री की शादी 6 महीने पहले कोतवाली हसनपुर के गांव लुहारी खादर निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र मलखान के साथ की थी। बुधवार दोपहर पुष्पेंद्र सिंह भूमि विवाद के मामले में एसडीएम कार्यालय आया हुआ था और उसके पिता मलखान कोल्हू पर गये थे। जबकि महिला की सास उर्मिला खेत पर गई थी। बताया जाता है कि पशुशाला में जोगेंद्री ने रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। जब मृतका का देवर राज घर पहुंचा तो उसने अपनी भाभी को फंदे से लटका देखा, जिसकी सूचना उसने अपने पिता मलखान को दी। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। इसकी सूचना मिलते ही मायके वाले भी बेटी की ससुराल पहुंच गये। उधर, कोतवाली पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। इस पर मायके वाले जोगेंद्री की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि परिजन घर से फरार हो गये। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई परिजनों की तहरीर एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : डिडौली क्षेत्र में दिखाई दिया तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत
