रुड़की: विजिलेंस टीम ने रुड़की एआरटीओ कार्यालय में मारा छापा, सहायक परिवहन निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुड़की, अमृत विचार। देहरादून विजिलेंस टीम ने गुरुवार को रुड़की एआरटीओ कार्यालय में छापा मारा और वहां कार्यरत सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज कुमार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से एआरटीओ कार्यालय में अफरातफरी मच गई।

विजिलेंस टीम को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज कुमार एक व्यक्ति से विभागीय कार्य करवाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, विजिलेंस टीम ने गुरुवार दोपहर एआरटीओ कार्यालय के आसपास डेरा डाला।

टीम ने शिकायतकर्ता को दस हजार रुपये लेकर सहायक परिवहन निरीक्षक के पास भेजा। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत की राशि दी, टीम ने नीरज कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस टीम फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।

इस कार्रवाई से एआरटीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया, और अब तक कई अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

विजिलेंस टीम की इस कार्यवाही ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश दिया है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: 100-100 क्विंटल का गबन, दो हजार जुर्माना देकर बहाल

संबंधित समाचार