प्रतापगढ़ : शिक्षक ने बच्चों को भेंट की 50 हजार की बैडमिंटन किट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के शिक्षक मो.फरहीम की सराहनीय पहल

 प्रतापगढ़ अमृत विचार :  मानधाता ब्लॉक के मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के बच्चों को उत्कृष्ट शैक्षिक गतिविधियों के साथ उनके शारीरिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षक मोहम्मद फरहीम ने प्रत्येक बच्चों को अपने निजी खर्चे से बैडमिंटन किट प्रदान किया। जिसमें योनेक्स बैडमिंटन रैकेट, शटलकाॅक,बैग,टी शर्ट, जूते, बैंड,ग्रिप एवं उपकरण आदि शामिल है।

इस विद्यालय के बच्चों ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था । हाल ही में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भी सभी वर्गों में यहां के बच्चे गोल्ड मेडल प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत के लिए शिक्षक मो.फरहीम ने बच्चों को बैडमिंटन किट भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दी।

बैडमिंटन किट भेंट पाकर बच्चे खुशी से चहक उठे। बच्चों ने बताया कि प्रतिदिन शाम पांच से रात नौ बजे तक दूधिया रोशनी में अभ्यास करते हैं। शिक्षक फरहीम के प्रयास से ऋषभ अग्रहरि प्रशिक्षण दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : हरिश्चंद्र मार्ग पर दण्डी संतों ने शिविर लगाने से पहले किया भूमि पूजन

संबंधित समाचार