रुद्रपुर: अब एक क्लिक पर मिलेगी जिले के विकास की कार्ययोजना

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। उप सचिव उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के उप सचिव रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि अब एक क्लिक पर ऊधमसिंह नगर जिले के विकास की पूरी कार्ययोजना सामने होगी। साथ ही विकास से संबंधित समस्त तरह की जानकारी भी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि देश के 27 आकांक्षी जनपदों में योजना के तहत डिस्ट्रिक्ट मास्टर प्लान के लिए ऊधमसिंह नगर का भी चयन हुआ है।

शुक्रवार को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में डीपीआईआईटी के उप सचिव ने पीएम गतिशक्ति डिस्ट्रिक्ट मास्टर प्लान को लागू किए जाने को लेकर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क एवं पुल, पेयजल, सिंचाई, विद्युत, शहरी विकास, पर्यटन, नगर विकास, नियोजन, परिवहन, कृषि, उद्यान सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने बताया कि पीएम गतिशक्ति योजना के तहत प्रदेश के ऊधमसिंह नगर का भी चयन किया गया है। इसके तहत पोर्टल बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से जिले में सड़क, पुल, नहरें, नदियां, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनबाड़ी, वन, पेयजल, सिवरेज आदि के विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्लानिंग सुगमता से हो सकेगी। परियोजना के क्रियान्वयन में समय एवं संसाधन की बचत होगी। साथ ही योजना की डुपलिकेसी को भी रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप जनपद लेवल की सभी प्लानिंग इस पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। उप सचिव द्वारा पहले स्तर की प्लानिंग की ट्रेनिंग भी दी गयी।  

डीपीआईआईटी के उप सचिव ने बताया कि भविष्य में जिले के विकास के लिए यदि कोई कार्ययोजना तैयार की जानी है तो इस पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो सकेगी। किस क्षेत्र में विकास की कार्ययोजना तैयार किया जाना प्रासंगिक होगा। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से जिला प्रबंध प्लान (पीएमजीएसडीएमपी) पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण हिमांशु जोशी, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पांडे, लघु सिंचाई सुशील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार: कस्तूरबा गांधी रानीमाजरा छात्रावास में छात्राओं से किचन में काम कराने और जूठे बर्तन साफ करने के आरोप

संबंधित समाचार