बाराबंकी: दरोगा ने Whatsapp Group पर की अश्लील चैट, किसान यूनियन की महिला नेताओं ने की शिकायत

बाराबंकी: दरोगा ने Whatsapp Group पर की अश्लील चैट, किसान यूनियन की महिला नेताओं ने की शिकायत

हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार की दोपहर कोतवाली हैदरगढ़ परिसर में पहुंची किसान यूनियन की दर्जनों महिलाओं ने दरोगा पर व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील चैट करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़ी दर्जनों महिलाएं शनिवार की दोपहर बाद कोतवाली हैदरगढ़ पहुंचीं। 

संगठन की जिला अध्यक्ष ममता यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले एक प्रकरण को लेकर उनकी मुलाकात असंद्रा थाने में तैनात दरोगा विजय प्रताप सिंह से हुई थी। वहीं पर दारोगा द्वारा उनका नंबर लिया गया। जिलाअध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने संगठन का एक ग्रुप बना रखा है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, कर्मचारी व अधिकारी जुड़े हुए हैं। इसी ग्रुप में दरोगा को भी जोड़ा गया था। 

महिलाओं ने बताया कि दो दिन पहले दरोगा विजय प्रताप द्वारा उनके किसान यूनियन के ग्रुप पर अश्लील चैट की गई। महिला किसान नेता ने बताया कि जहां एक ओर सरकार महिलाओं के लिये नारी सशक्तिकरण और मिशन शक्ति आदि समेत तमाम कार्यक्रम चला रही है। वहीं उनके अधिकारी कर्मचारी ही उनकी धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। 

दरोगा द्वारा महिलाओं के इस ग्रुप में भेजा गया अश्लील चैट सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहा है। सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की अलख जगाने वाले ही जब ऐसी हरकतें करेंगे तो महिलाओं का मनोबल कहां तक बढ़ेगा। यह तो समय बताएगा।

इस संबंध में जब आरोपी दरोगा से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा। वहीं जब कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ अजय प्रकाश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया शिकायत प्राप्त हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं