‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ असली संघर्ष अब शुरू हुआ है अब: अखिलेश यादव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य के नौ विधानसभा सीटों पर संपन्न उपचुनाव के परिणाम के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने असली संघर्ष शुरू करने का हवाला देते हुए कहा कि नया नारा बॉंधो मुठ्ठी, तानो मुठ्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ दिया है। सपा ने यह नारा पीडीए समाज को बीजेपी के नारे ‘बटोंगे तो कटोगे’ के बदले में दिया है।

सपा प्रमुख ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर चुनाव परिणाम का जिक्र किए बगैर कार्यकर्ताओं को ढ़ाढस बंधाते हुए कहा कि असली संघर्ष अब शुरू हुआ है, उन्होंने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से एक जुट होने का संदेश दिया है। खासकर उन्होंने पीडीए को आगाह किया है, अखिलेश यादव के इस बयान से राजनैतिक विशेषज्ञों का कहना है कि जातीय जनगणना हो या जातिय समीकरण के तहत लड़े जाने वाले चुनाव, सभी में पीडीए का पलड़ा भारी रहता है, बावजूद कई सीटों पर सपा को पिछले 2022 के चुनाव से भी कम वोट मिले हैं, यानि पीडीए मतदाताओं में बिखराव हुआ है, सपा प्रमुख ने भाजपा के बटोगे तो कटोगे के नारे की सफलता के बाद संभावनाओं को देखते हुए जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दिया है, देखना है कि कितना प्रभावी रहेगे।

यह भी पढ़ेः जहां भाजपा सरकार नहीं, वहां जीता इंडिया गठबंधन

संबंधित समाचार