काशीपुर: SDM के वाहन पर ही पलट गया ई-रिक्शा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। रविवार को काशीपुर की रामनगर रोड स्थित एनएच में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस दौरान रामनगर रोड पर ओवरलोड ई रिक्शा के एक टायर के गड्ढे में जाने से ईरिक्श अनियंत्रित होकर एसडीएम के सरकारी वाहन पर गिर गया। गनीमत रही की हादसे में किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

बता दें कि रविवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह एक शादी समारोह से अपने सरकारी आवास की ओर जा रहे थे। इस बीच रामनगर रोड से आवास की ओर जाने के बाद दौरान सामने से आ रहे एक ओवरलोड ई रिक्शा अनियंत्रित होकर एसडीएम के वाहन पर पलट गया। वहीं एस एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा: नेपाली श्रमिक से लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार