अल्मोड़ा: क्वारब में दरक रही पहाड़ी के बीच बसों के संचालन पर रोक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब के पास दरक रही पहाड़ी ने परेशानियां बढ़ा दी है। पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के चलते एहतियातन रोडवेज-केएमओयू समेत अन्य भार वाहनों के आवगमन पर रोक लगा दी है। हालांकि क्वारब से छोटे वाहनों का संचालन नियमित रूप से चल रह रहा है।

दरअसल, अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ तीन जिलों की लाइफ लाइन है, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय की हालत बेहद खराब है। आए दिन सड़क पर मलबा और बोल्डर आने से यातायात बाधित हो रहा है।

इधर अब प्रशासन ने क्वारब से एहतियातन रोडवेज-केएमओयू समेत भार वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी। जिस वजह से रोडवेज बसों को अतिरिक्त फेरा लगा हल्द्वानी पहुंचना पड़ा। ऐसे में दिल्ली समेत अन्य महानगरों को जाने और महानगरों से अल्मोड़ा पहुंचने वाले यात्री परेशान रहे। वहीं, पहाड़ी से गिर रहे मलबे के बीच यात्रियों ने जान जोखिम में डाल छोटे वाहनों से यात्रा की। पहाड़ी दरकने का स्थायी समाधान नहीं होने से यात्रियों की जेब ढीली हो रही है। हालांकि प्रशासन ने यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए मौके पर लोडर मशीनें तैनात की है। जिससे की मलबा आने पर उसे तुंरत साफ कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें - बाजपुर: शादी से मना करने पर युवती ने हाथ की नस काटी