प्रयागराज: नेशनल हाइवे पर चलती होंडा सिटी कार में लगी आग, जलकर हुई राख

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अफरा तफरी में किसी तरह से बचाई जान

प्रयागराज, अमृत विचार: शहर से लगभग 40 किमी. दूर नेशनल हाइवे पर सोमवार की सुबह चलती होंडा सिटी कार में अचानक भीषण आग लग गयी। इस दौरान हड़कंप मच गया। घटना के वक्त कार में रहे लोग कीसी तरह से अपनी जान बचाई। हालांकि आग से पूरी कार जलकर राख हो गई। घटना उतरांव थाना क्षेत्र के इनायत पट्टी का है।  

फूलपुर थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव के रहने वाले अजय यादव अपनी होंडा सिटी कार से किसी काम को लेकर हंडिया गए थे। जाते समय कार इनायतपट्टी गांव के सामने हाईवे सर्विस पर पहुंची तभी अचानक कार में भीषण आग लग गई। घटना के वक्त कार में रहे अजय ने तत्काल कार रोकी और कार में रहे तीनों लोगो ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग लगने के दौरान सड़क पर अफरा तफरी मची रही। सूचना पर उत्तरांव पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: मंत्री नंदी की कंपनी से 2.08 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में पांच गिरफ्तार

संबंधित समाचार