रुड़की: महिला के सिर पर रॉड से हमला कर मौत के घाट उतारा, गहने लूटे

रुड़की: महिला के सिर पर रॉड से हमला कर मौत के घाट उतारा, गहने लूटे

रुड़की, अमृत विचार। रुड़की में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के लुहारो वाली मस्जिद के पीछे, मोहल्ला सोत में हुई। महिला का नाम रेखा (50) था, जो घर पर अकेली थी, जबकि उसका पति घनश्याम सब्जी विक्रेता के रूप में काम करने बाहर गया हुआ था। 

सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे, जब एक पड़ोसी महिला रेखा के घर पहुंची, तो उसने रेखा को मृत अवस्था में देखा और आसपास के लोगों को सूचित किया। मौके पर पहुंचकर लोगों ने देखा कि रेखा के सिर पर किसी लोहे की वस्तु से हमला किया गया था और उसके गहनों, जैसे मंगलसूत्र और कान के कुंडल, गायब थे। 

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि रेखा ने लूटपाट का विरोध किया होगा, जिसके बाद लुटेरों ने उसे लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है, ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: सभी वाहनों में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे तो होगी कार्रवाई

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं