लखनऊ : मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां का फ्लैट प्रशासन ने किया कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां का फ्लैट प्रशासन ने कुर्क कर लिया है। मंगलवार को राजधानी के विभूतिखंड स्थित ओमेक्स अपार्टमेंट में चेल्सिया टावर में मुख्तार की पत्नी अफशां का फ्लैट था, जिसे कुर्क कर हुआ है। जिस फ्लैट को प्रशासन ने कुर्क किया है उसकी कीमत  54 लाख के करीब बताई जा रही है।

दरअसल, पुलिस को अफशां की तलाश लंबे वक्त से है, उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। यही वजह है कि अफशां के फ्लैट को कुर्क किया गया है। जब प्रशासन कुर्की की कार्रवाई कर रहा था, तब वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताया था,लेकिन भारी पुलिस फोर्स की वजह से विरोध ज्यादा देर तक नहीं चला।

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: रेल यात्रियों के लिए राहत, ठंड में बंद होने वाली ट्रेनें इस बार चलती रहेंगी 

संबंधित समाचार