Lucknow News : आसान जीत के साथ प्रियांशु दूसरे दौर में

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 लखनऊ, अमृत विचार: भारत के दूसरी वरीय प्रियांशु राजावत ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना अभियान शुरू करते हुए आसान जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं महिला एकल के पहले दौर में तीसरी वरीय भारत की आकर्षी कश्यप उलटफेर का शिकार हो कर चैंपियन बनने की दौड़ से बाहर हो गई।

बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में पुरुष एकल के पहले दौर में पिछले संस्करण में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुके प्रियांशु राजावत ने हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को 21-13, 21-12 से हराया। पुरुष युगल के पहले दौर में दूसरी वरीय हरिहरन अमसाकरुणन व रूबन कुमार ने भारत के ही संजय एसडी व साई पवन के. को 21-10, 21-8 से हराया।

महिला एकल में थाईलैंड की एल.चाइवान ने भारत की तीसरी वरीय आकर्षी कश्यप को 21-8, 21-12 से हराकर उलटफेर किया। चीन की वू लूओ यू ने भारत की इशरानी बरुआ को 21-16, 21-12 से और भारत की छठीं वरीय आर.श्री संतोष रामराज ने हमवतन केयूरा मोपाती को 21-10, 16-21, 21-13 से हराया। महिला युगल में थाईलैंड की तीसरी वरीय बेन्यापा एमसर्ड व एन.एमसर्ड ने भारत की उन्नति हुड्डा व रिद्धि कौर तूर को 21-17, 21-7 से, भारत की गायत्री रावत व मंसा रावत ने भारत की अपूर्वा गहलावत व साक्षी गहलावत को 21-17, 21-15 से, चीनी ताइपे की चेन सू यू एवं यी येन एच ने भारत की समृद्धि सिंह व तनीषा सिंह को 21-12, 21-11 से हराया। दूसरी वरीय त्रिशा जाली व गायत्री गोपीचंद पी.को पहले दौर में वाकओवर मिला। पुरुष एकल में चीन के वांग झेंग जिंग ने भारत के सनीथ दयानंद को 21-23, 21-17, 23-21 से और श्रीलंका के वीरेन एन. ने भारत के सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 21-14, 21-18 से हराया।

भारत के आयुष शेट्टी ने किया दमदार प्रदर्शन

पुरुष एकल के पहले दौर में भारत के आठवीं वरीय आयुष शेट्टी ने भारत के ही रघु मारीस्वामी को 21-18, 15-21, 21-16 से, भारत के तीसरी वरीय किरन जार्ज ने भारत के अलप मिश्रा को 21-12, 23-21 से, मलेशिया के जस्टिन होह ने भारत के मिथुन मंजूनाथ को 21-18, 17-21, 21-17 से और आयरलैंड के छठीं वरीय नहत गुयेन ने भारत के चिराग सेन को 21-14, 21-15 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।

महिला युगल के पहले दौर में भारत की कविप्रिया सेल्वम व सिमरन सिंघी ने भारत की अपर्णा बालान व गौरी कृष्णा टीआर को 21-11, 21-14 से, चौथी वरीय भारत की रुतुपर्णा पांडा व स्वेतपर्णा पांडा ने भारत की रितुपर्णा दास व प्रणिका होल्कर को 21-10, 21-16 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।

पुरुष युगल के पहले दौर में भारत के इशान भटनागर व शंकर प्रसाद उदयकुमार ने थाईलैंड के नेओदांग व सोनगोपन से मा को 21-17, 22-24, 21-18 से और भारत के प्रकाश राज व गौस शेख ने भारत के ही आयुष मखीजा व सुजोय तंबोली को 25-23, 21-16 से जीत दर्ज की। मिश्रित युगल में भारत के दूसरी वरीय सतीश कुमार करुणाकरन व आद्या वी. की जोड़ी ने भारत के गणेश विठ्ठल जी व शिवानी संतोष सिंह को 21-18, 19-21, 21-15 से हराया।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : शीर्ष वरीय पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन शानदार जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में

संबंधित समाचार