खुशखबरी: 29 नवंबर को सिर्फ 99 रुपये में दिखाई जायेगी फिल्म I want to talk, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। नेशनल सिनेमा डे: 29 नवंबर को मात्र 99 रुपये शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक दर्शकों को देखने के लिये मिलेगी। शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक एक सुकून भरी और दिल को छू लेने वाली कहानी है। 29 नवंबर को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर आई वांट टू टॉक सिर्फ 99 रुपये में सिनेमा हॉल में देखी जा सकती है। 

मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है:"अभी तक इसे नहीं देखा है? हम वादा करते हैं कि #आई वांट टू टॉक देखना एक अच्छा अनुभव होगा! अभी टिकट बुक करें मात्र 99 रुपये में! #आई वांट टू टॉक अब सिनेमाघरों में!" शूजित सरकार द्वारा निर्देशित, आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन,जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स के तहत रॉनी लाहिड़ी और शूजीत सरकार द्वारा किया गया है।  

यह भी पढ़ें:-Hemant Soren Oath: हेमंत सोरेन आज शाम 4 बजे लेंगे झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ, राहल गांधी समेत ये नेता होंगे शमिल

 

संबंधित समाचार