हल्द्वानी: शादी से लौट रही सिपाही की मां को कार ने कुचला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शादी से लौट रहे पुलिस कांस्टेबल की वृद्ध मां को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। गंभीर अवस्था में वृद्धा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मुखानी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

नैनीताल एसओजी टीम में तैनात सिपाही अरविंद सिंह परिवार के साथ लामाचौड़ चारधाम मंदिर के पास रहते हैं। पुलिस के मुताबिक बुधवार को अरविंद की मां देवकी देवी (62 वर्ष) एक शादी में शामिल होने गईं थी। शाम करीब पौने 6 बजे वह शादी से घर लौट रही थी। लामाचौड़ में सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी पर सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव, मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता आदि ने मोर्चरी पहुंचकर दुख व्यक्त किया। मुखानी थानाध्यक्ष ने बताया कि कार की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: एनएचएआई ने अंडरपास के लिए मांगी 10 एकड़ और जमीन

संबंधित समाचार