Kanpur: सर्दी में चिड़ियाघर में जानवरों के खानपान में हुआ बदलाव, ठंड में भालू चाट रहा शहद, बाघ की बढ़ी खुराक

Kanpur: सर्दी में चिड़ियाघर में जानवरों के खानपान में हुआ बदलाव, ठंड में भालू चाट रहा शहद, बाघ की बढ़ी खुराक

कानपुर, अमृत विचार। सर्दी के बढ़ने के साथ ही चिड़ियाघर में जानवरों के खानपान में बदलाव कर दिया गया है। बदली हुई खुराक में भालू को शहद दिया जा रहा है जबकि बाघ की खुराक को बढ़ाया गया है। अन्य जानवरों की खुराक में भी परिवर्तन किया गया है। चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि सर्दी बढ़ने के साथ ही जानवरों को हीटर की भी सहूलियत दी जाएगी। 

चिड़ियाघर में भालू को दो सौ ग्राम शहद रोजाना अतिरिक्त दिया जा रहा है। जानवरों के शरीर का तापमान सामान्य रहे इसलिए वाघ को दो किलो मटन अतिरिक्त मिल रहा है। पहले उसे सात किलो मटन दिया जाता था। हिरन की खुराक में चरी के स्थान पर बरसीम और 150 ग्राम गुड़ शामिल कर दिया गया है। 

नील गाय की खुराक में चने को शामिल किया गया है। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों में जानवरों व पक्षियों के भोजन में डॉक्टर की ओर से सुझाए गए मेन्यू के अनुसार भोजन में परिवर्तन किया जाता है। चिड़ियाघर के मीडिया प्रभारी विश्वजीत सिंह तोमर ने बताया कि जानवरों पर लगातार निगरानी की जा रही है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, यहां पर और अधिक इंतजाम किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर; हादसे में दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

 

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं