लखीमपुर खीरी: चंदरानी अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएमओ ने मानकों को परखा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सोशल मीडिया पर वायरल मानक विहीन अस्पताल की खबर के बाद पहुंचे जिम्मेदार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सीएमओ के निर्देश पर शनिवार को डिप्टी सीएमओ ने चंदरानी हॉस्पिटल पर छापा मारा। उन्होंने मानकों की पड़ताल कर पंजीकृत संबंधी प्रपत्र देखे। अचानक डिप्टी सीएमओ को देखकर अस्पताल प्रबंधन सकते में आ गया। सीएमओ ने सोशल मीडिया पर वायरल मानकों को दरकिनार कर संचालित हो रहे हॉस्पिटल की खबर का संज्ञान लेकर जांच कराई गई है।
 
शहर की रामापुर रोड पर स्थित चंदरानी हॉस्पिटल में मानकों की अनदेखी कर संचालन होने की खबर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें बेसमेंट में इमरजेंसी संचालित होने के साथ पंजीकरण कराए बिना पैथालॉजी चलाना शमिल था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के जिले के जिम्मेदार हरकत में आ गए। सीएमओ के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. लालजी पासी ने शनिवार दोपहर चंदरानी हॉस्पिटल पहुंचकर मानको की पड़ताल कर ब्लड बैंक, ब्लड सेपरेटेट यूनिट, पैथालोजी आदि के दस्तावेज खंगालकर पंजीकरण संबंधी प्रपत्र देखे।  टीम ने मौके पर मानकों की पड़ताल करते हुए जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है। 

नियम विरूद्ध बेसमेंट में चलाई जा रही इमरजेंसी
अस्पताल प्रशासन का दावा है कि हॉस्पिटल नियमों का पालन कर संचालित किया जा रहा है। मगर, मौके की हकीकत कुछ और ही है। बेसमेंट में इमरजेंसी का संचालन करते हुए मरीज तक भर्ती किए जा रहे हैं, जिसकी गवाही वायरल वीडियो दे रहे हैं। नियमानुसार बेसमेंट में न तो इमरजेंसी संचालित हो सकती है और न ही सामान्य ओपीडी। 

जानिए क्या बोले अस्पताल संचालक
चंदरानी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि अस्पताल से लेकर ब्लड बैंक एवं ब्लड सेपेरेटेड यूनिट का पंजीकरण होने के साथ मानक भी पूरे हैं। बेसमेंट में इमरजेंसी नहीं है। टीम आई थी, जो भी प्रपत्र मांगे वह सभी दिखा दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: नोडल अफसर ने डीएम संग किया सीएचसी का निरीक्षण, दिए निर्देश

संबंधित समाचार