Bareilly: होटल मालिक का पार्टनर की पत्नी से हो गया चक्कर, गंदा काम करते देखा तो पति के उड़े होश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

प्रतिकात्मक फोटो

बरेली, अमृत विचार: मुरादाबाद निवासी एक होटल मालिक शहर की एक पॉश कॉलोनी में रहता है। दूसरी पॉश कॉलोनी में रहने वाला पार्टनर उसे यहां लेकर आया था। दोनों ने साझेदारी में यहां होटल खोला। इसी बीच पार्टनर के होटल मालिक की पत्नी से प्रेम संबंध हो गए। 

दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर समझाया गया, लेकिन उनपर कोई असर नहीं पड़ा। विरोध जताने पर 15 दिन पहले महिला ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जब उसने पूरे मामले की जानकारी ससुराल पक्ष का दी तो उसके साथ मारपीट की गई। अब पीड़ित ने वीडियो जारी करते हुए पुलिस अफसरों से शिकायत की है। जान को खतरा बताया। पीड़िता का कहना है कि उसकी पत्नी और पार्टनर देश छोड़कर भाग सकते हैं।

यह भी पढ़ें- HIV से रिश्तों में पड़ी दरार! झूठ बोलकर कर ली शादी, फिर पार्नटर भी हुआ संक्रित, बरेली में तीन मामलों ने डराया

संबंधित समाचार