Barabanki News : चार घरों में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख...जाने कैसे हुआ हादसा
बाराबंकी, अमृत विचार : थाना टिकैतनगर अंतर्गत एक गांव में शनिवार देर रात अज्ञात कारणों से एक कच्चे घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में अगल-बगल में बने तीन और घर आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई, मगर तब तक घर में रखी सारी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी।
ग्राम बरेठी में शनिवार की देर रात रामकैलाश पुत्र रामलखन के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगते ही परिजन बाहर भागे और चीखने चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की, मगर आग ने देखते ही देखते विकारल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के लिये गांव में रहने वाला कोई पानी डाल रहा था तो कोई मिट्टी और बालू डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन आग थमने का नाम नहीं ले रही थी। आग ने देखते ही देखते दीपू पुत्र रामलखन, देसाई पुत्र मेवालाल और लल्लन पुत्र बच्चू आदि के कच्चे घरों को भी अपने आगोश में ले लिया।
फूस के बने कच्चे घरों से आग की ऊंची लपटें निकलने लगीं। आग का रौद्र रूप देखकर ग्रामीण भी सहम गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ पानी, मिट्टी और बालू डालकर किसी तरह करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक चारों घरों में रखा धान, गेंहू, नकदी, बिस्तर, कपड़ा और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। एसएचओ रत्नेश पाण्डे ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी लेकिन तब तक पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया था। वहीं घटना की सूचना पाकर रविवार को राजस्व कर्मियों ने गांव आकर आग से हुए नुकसान का आंकलन किया। राजस्वकर्मियों ने बताया कि रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजकर उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Ayodhya News : माइनर में छिपकर बैठी थी बच्ची, तीन थानों की पुलिस ने ढूंढ निकाला
