लखीमपुर खीरी: जेई के साथ की थी मारपीट, अब चीनी मिल संचालकों समेत छह नामजद व 20 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज

चीनी मिल कारखाना परिसर में हुई थी मारपीट, कर्मचारियों को भी पीटने का है आरोप 

लखीमपुर खीरी: जेई के साथ की थी मारपीट, अब चीनी मिल संचालकों समेत छह नामजद व 20 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज

निघासन, अमृत विचार। सरजू सहकारी चीनी मिल के सहायक अभियंता रसायनविद और कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले में कोतवाली तिकुनिया पुलिस ने चीनी मिल के कुछ संचालकों समेत छह लोगों को नामजद कर 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। कई आरोपी गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए हैं।
  
सरजू सहकारी चीनी मिल के सहायक अभियंता रसायनविद अखिलेश पटेल ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि घटना 29 नवंबर की रात करीब दस बजे के बाद की है। वह ब्यायलर अभियंता रोहित वर्मा, पाली प्रभारी नितिन वर्मा, अमित वर्मा  आदि के साथ मिल चलाने के लिए ब्यायलर स्टेशन पर  कार्य कर रहे थे। इसी बीच कुछ अज्ञात लोग, मिल के संचालकों के साथ आए और उत्तेजित होकर अभद्रता कर  गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। मौके पर मौजूद साथी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो संचालक पुत्र सुशील वर्मा निवासी बेलरायां, हरीश पटेल निवासी मोतीपुर, रमेश कुमार निवासी लालापुर, सर्वेश वर्मा निवासी शीतलापुर, सन्तोष वर्मा निवासी चौधरी पुरवा, रेशम सिंह  निवासी दुबहा ने अपने करीब 20 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मिल अधिकारियों व मौके पर मौजूद कर्मचारियों की भी पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी दी। अभद्रता एवं धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौज की। इससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। शासकीय कार्य प्रभावित हुआ। मिल संचालन में विलम्ब होने के कारण मिल को आर्थिक क्षति भी हुई  है। घटना के बाद से मिल में कार्यरत अधिकारियों  व कर्मचारियों में असुरक्षा एवं भय का वातावरण है। पूरी घटना सीसीटीवी  फुटेज में कैद हुई है। उधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। कई आरोपी गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए हैं। प्रभारी निरीक्षक तिकुनिया अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि सहायक अभियंता अखिलेश पटेल की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191 (2), 121 (1), 352, 351 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना बेलरायां चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार यादव का सौंपी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

कानपुर में चार करोड़ लेकर भागी चिप्सकेव ग्लोबल कंपनी: ज्यादा मुनाफे का लालच देकर कराया निवेश...रुपये वापस मांगने पर मोबाइल बंद कर हुआ फरार
बदायूं: खंती में भरे पानी में मिला युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त
Mahakumbh 2025: कानपुर में गाजियाबाद के महंत आचार्य यति नरसिंहानंद गिरि बोले- महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र, सनातन की सुरक्षा पर चर्चा हो...
महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति Yoon Suk Yeol अदालत में होंगे पेश 
'किराएदारों को भी नहीं देना होगा बिजली-पानी का बिल', केजरीवाल का बड़ा चुनावी वादा
वेडिंग का सीजन है.... लखनऊ की इस मार्केट से तुरंत OK कराए अपना डिजाइनर आउटफिट