PM नरेंद्र मोदी ने देखी द साबरमती रिपोर्ट, विक्रांत मैसी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। इस दौरान एनडीए के सदस्यों ने भी फिल्म को देखा और उसकी सराहना की। संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। 

इसके अलावा सोमवार को अभिनेता विक्रांत मैसी भी सुर्खियों में बने रहे। इसके पीछे की वजह उनके रिटायरमेंट का ऐलान रहा है, जिससे लोगों को खासी हैरानी हुई है। 37 साल के एक्टर विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि उनकी घर वापसी का समय आ गया है।

संसद में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर विक्रांत मैसी ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म देखने को जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल बताया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह नर्वस हैं और अपनी भावनाओं को बयां नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वह काफी खुश हैं।

दिग्गज अभिनेता जितेंद्र और राशि खन्ना सहित कुछ अन्य कलाकारों ने भी फिल्म देखी और फिर संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया कि यह प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली फिल्म है, जो उन्होंने देखी है, मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेता मौजूद रहे। 

इस फिल्म में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा किया गया है, जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। पन्द्रह नवंबर को रिलीज हुई 'द साबरमती रिपोर्ट' में मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेसी नेताओं को संभल आने से रोकना अलोकतांत्रिक कृत्य: तौकीर अहमद

संबंधित समाचार