20 हजार ग्राम पंचायतों में 42 हजार परिवार हुए चिन्हित, Zero Poverty UP Campaign पूरे देश के लिए होगा मॉडल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

खण्ड विकास अधिकारियों और पंचायत सहायकों के साथ मुख्य सचिव ने की बैठक

लखनऊ, अमृत विचार: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के तहत अब तक लगभग 1 लाख 22 हजार गणना द्वारा पोर्टल पर लॉगिन किया जा चुका है। लगभग 20 हजार ग्राम पंचायतों में इनके द्वारा लगभग 42 हजार परिवारों को चिन्हित भी किया जा चुका है। लगभग 90 हजार परिवारों के चयन की कवायद अलग-अलग स्तर पर प्रक्रियाधीन है।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को लोकभवन स्थित अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के संबंध में सभी खण्ड विकास अधिकारियों (बीडीओ) व पंचायत सहायकों के साथ बैठक कर अभियान के बारे में जागरूक किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि देश में पहली बार इस तरह का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वित होने पर यह पूरे देश के लिए मॉडल होगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन हो और डाटा त्रुटि रहित हो, इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। एन्युमेरेशन का कार्य बगैर मौके पर जाए नहीं किया जा सकता है। गणना कर पोर्टल पर लाभार्थी के साथ उसके घर की फोटो भी अपलोड करनी होगी। इस दौरान लिए जाने वाले फोटोग्राफ्स की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिये। बैठक में प्रमुख सचिव पंचायतीराज नरेन्द्र भूषण, ग्राम्य विकास आयुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेः  Lucknow University के छात्रावास में देर रात हुआ जमकर हंगामा, छात्रों ने फूंका पुलिस प्रशासन का पुतला, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार